ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

समय पूरा हुआ तो डॉक्टरों ने बंद कर दी ओपीडी, बाहर खड़े थे 150 से ज्यादा मरीज, जमकर हुआ हंगामा

जेपी अस्पताल का मामला, छुट्टी के चलते सुबह 9 से 11 ही लगी थी ओपीडी, 11.15 पर चले गए सभी डॉक्टर, बाहर लगी थी लाइन

भोपाल। जेपी अस्पताल में सोमवार को ओपीडी बंद होने पर खासा विवाद हो गया। करीब 150 से ज्यादा मरीज और उनके परिजनों ने ओपीडी बंद होने पर हंगामा किया, हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को महावीर जयंती के अवसर पर शासकीय अवकाश था। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे की ओपीडी की चल रही थी। 11 बजते ही डॉक्टरों ने अपना काम समेट लिया और 11.15 बजे तक कमरे से बाहर निकल आए। इस दौरान केबिन के बाहर कुछ मरीज खड़े हुए थे। उन्होंने इलाज की गुजारिश की लेकिन डॉक्टरों ने इंकार कर दिया। इस दौरान कुछ और मरीज वहां पहुंचे तो ओपीडी में ताले लटके मिले। जिसे देख अस्पताल में मौजूद लगभग 150 लोगों ने सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास हंगामा कर दिया। जिसके बाद जेपी अस्पताल में मौजूद चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाया और मामले को शांत कराया। साथ ही सभी मरीजों को एक-एक करके इमरजेंसी कक्ष में भेजा।

कर्मचारियों और परिजनों में हुई हाथापाई

मरीज के परिजनों का कहना है कि वे डॉक्टर से बात कर रहे थे तो अस्पताल के कर्मचारी चिल्लाने लगे। वे ओपीडी का समय खत्म होगया यह कहते हुआ मरीजों को बाहर करने लगे। जब कुछ परिजनों ने इसका विरोध किया तो मामला बिगड़ गया है नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।

लगातार छुट्टी पर लगती है दो घंटे की ओपीडी

जानकारी के मुताबिक अगर लगातार दो दिन तक शासकीय अवकाश होता है तो दूसरे दिन दो घंटे की ओपीडी लगाई जाती है। सोमवार को भी दो घंटे की ओपीडी थी लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं था, लिहाजा रोज की तरह ही भीड़ आ गई। मामले में जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को दो घंटे की ओपीडी लगाई गई थी लेकिन इमरजेंसी कक्ष में सभी को इलाज देने की व्यवस्था की गई। विवाद जैसी स्थिति नहीं थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button