इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

ड्यूटी पर सोते समय खींचा फोटो तो सुरक्षा गार्ड को आया गुस्सा, कर्मचारी को मारी गोली… जानें पूरा मामला

इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में एक आभूषण स्टोर के सुरक्षा गार्ड ने अपने ही साथी कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि सुरक्षा गार्ड प्रमोद पांडे (56) स्टोर के बाहर ड्यूटी के दौरान एक मार्च की रात सो रहा था। स्टोर के सेल्समैन संजय जगताप (49) ने यह देखकर उसकी तस्वीर खींची और इसे प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के वॉट्सऐप ग्रुप में भेज दिया।

गोली लगने से घायल हुआ सेल्समैन

फोटो वायरल होने से नाराज गार्ड पांडे ने रविवार, दो मार्च की रात सेल्समैन से झगड़ा किया। गुस्से में आकर उसने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से जगताप पर गोली चला दी। गोली के छर्रे सेल्समैन के हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में लगे, जिससे वह घायल हो गया।

अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर

घटना के बाद घायल संजय जगताप को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार अब उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।

आरोपी गिरफ्तार, बंदूक बरामद

पुलिस ने सुरक्षा गार्ड प्रमोद पांडे को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है। मामले की आगे जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button