
बांकुड़ा। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां के ओंडा रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी गंभीर थी कि दोनों मालगाड़ियों के इंजन न सिर्फ पटरी से उतर गए, बल्कि पलट भी गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं इस हादसे के चलते कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गईं हैं।
#पश्चिम_बंगाल के बांकुड़ा में #रेल_हादसा : आपस में टकराईं 2 मालगाड़ी, 12 डिब्बे पटरी से उतरे; कई ट्रेनें हुईं रद्द, देखें VIDEO#WestBengal #TrainAccident #PeoplesUpdate @RailMinIndia #IndianRailway #Bankura #GoodsTrain #Onda pic.twitter.com/DghrvwF0LR
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 25, 2023
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में यह हादसा रविवार तड़के चार बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांकुड़ा के ओंडा स्टेशन की लूप लाइन पर बिष्णुपुर की ओर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान बांकुड़ा से विष्णुपुर जा रही एक और मालगाड़ी लूप लाइन में घुस गई और उससे टक्कर मार दी। इस घटना से 12 डिब्बे बेपटरी हो गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि चलती मालगाड़ी का इंजन खड़ी गाड़ी के ऊपर चढ़ गया। साथ ही कई डिब्बे भी पलट गए। वहीं आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ड्राइवरों को बचाया। फिलहाल, रेलवे की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि आद्रा डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, 3 का रास्ता बदला गया है।