ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल : मेदिनीपुर की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन लोगों की मौत; BJP ने की एनआईए जांच की मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में मंगलवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। ये धमाका एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एगरा ब्लास्ट की एनआईए जांच की मांग की है।

धमाके में ढह गई फैक्ट्री

यह घटना मंगलवार को पूर्वी मिदनापुर के खादीकुल इलाके में हुई। स्थानीय निवासियों के अनुसार गांव में अचानक तेज धमाका सुना गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट का असर इतना जबरदस्त था कि रिहायशी इमारत में चल रही फैक्ट्री ढह गई। जानकारी के मुताबिक, एगरा इलाके में स्थित ये पटाखा फैक्ट्री अवैध थी। स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है।

BJP ने की एनआईए जांच की मांग

आरोप है कि, पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री एगरा के सहड़ा क्षेत्र के 177 खादीकुल बूथ पर तृणमूल नेता कृष्णपद बाग उर्फ ​​भानु बाग के घर चल रही थी। यहां पटाखे बनाने के नाम पर बम बनाए जा रहे थे. इस घटना के बीज बीजेपी ने पूरी घटना की एनआईए जांच की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने फैक्ट्री में छापा मारा गया था और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के बावजूद यहां पटाखे बनाए जा रहे थे।

बम फैक्ट्री को पटाखे की फैक्ट्री बताती है पुलिस

आसनसोल के बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि, सभी बम फैक्ट्री को पुलिस पटाखे की फैक्ट्री बताती है। ममता बनर्जी के राज्य में पश्चिम बंगाल में एकमात्र उद्योग बम फैक्ट्री है और पंचायत चुनाव जीतने के लिए उसे बम चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button