
हिजाब का मामला पश्चिम बंगाल भी पहुंच गया है। हावड़ा के एक सरकारी स्कूल में हिजाब और भगवा स्कार्फ को लेकर दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि स्कूल में चल रही परीक्षा रद्द करनी पड़ी। तनाव के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा देने पहुंची थीं। तभी दूसरे छात्रों के ग्रुप ने इस पर आपत्ति जताई और उन्हें परीक्षा के दौरान इसे न पहनने के लिए कहा। हिजाब का विरोध करने के लिए कई छात्र-छात्राएं नामाबली (हिंदू धर्म चिन्हों वाला गमछा) पहनकर पहनकर विरोध जताना शुरू कर दिया, जिसके बाद छात्र-छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने कहा है कि स्कूल की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
11वीं-12वीं की परीक्षा रद्द
तनावपूर्ण होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूल में अशांति के चलते मंगलवार को 11वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई। स्कूल की प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में ही स्कूल आएंगे। इस घटना का अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों ने विरोध किया तो दोनों गुटों में झड़प शुरू हो गई। कई छात्रों ने स्कूल की मेज और कुर्सियों को उलट दिया। कुछ चीजों में तोड़फोड़ भी की गई।