
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। उन्होंने कलाई की चोट के बावजूद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया है। चानू ने कोलंबिया में हो रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 49 किलो वेट कैटेगिरी में 200 किलो वेट उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया।
जियांग हुइहुआ ने जीता गोल्ड
टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चानू ने 49 किग्रा वर्ग में स्नैच में 87 किग्रा और ‘क्लीन एंड जर्क’ में 113 किग्रा भार उठाया। चीन की जियांग हुइहुआ ने कुल 206 किग्रा (93+113) भार उटाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी हमवतन और टोक्यो ओलंपिक चैंपियन होउ झिहुआ ने 198 किग्रा (89+109) भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता
केंद्र सरकार ने दी मीराबाई चानू को बधाई
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्टार एथलीट को ट्विटर के जरिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा- “वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर मीराबाई चानू को बधाई! 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) के कुल भार के साथ, मीराबाई ने फिर से भारत का नाम रोशन किया है।”
चानू जीत चुकी हैं गोल्ड मेडल
2017 में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चानू गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। कोच विजय शर्मा ने चानू के सिल्वर मेडल जीतने पर कहा कि, “हम इस प्रतियोगिता को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। हम (चोट के बारे में) ज्यादा कुछ नहीं कर सके क्योंकि हम विश्व चैंपियनशिप को छोड़ना नहीं चाहते थे। अब हम उनकी कलाई पर ध्यान देंगे क्योंकि हमारे पास अगले टूर्नामेंट से पहले काफी समय है।” चानू को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी।