ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देखी ‘इमरजेंसी’, दर्शकों से की फिल्म देखने की अपील, शेयर की तस्वीरें

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने शनिवार को नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। स्क्रीनिंग में गडकरी के साथ अनुपम खेर भी मौजूद रहे। इसकी तस्वीरें कंगना से खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। आपको बता दें कि फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की फिल्म देखने की अपील 

फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। उन्होंने फिल्म का रिव्यू करते हुए इसे देखने की अपील की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज कंगना जी और अनुपम खेर जी के साथ नागपुर में फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं देश के इतिहास के इस काले अध्याय को इतने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं। सभी से आग्रह है कि इस फिल्म को जरूर देखें। यह भारत के इतिहास के उस काले अध्याय को सामने लाती है।’

कंगना रनौत ने भी शेयर की तस्वीरें

कंगना रनौत ने भी इंस्टाग्राम पर नितिन गडकरी के साथ तस्वीर शेयर की। कंगना ने लिखा, ‘नितिन गडकरी जी के साथ फिल्म इमरजेंसी देखी। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है।’ इससे पहले यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस न मिलने के कारण इसकी रिलीज डेट टालनी पड़ी थी।

गडकरी और कंगना रनौत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर्स पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए फिल्म को रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। कई लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

17 जनवरी को रिलीज होगी इमरजेंसी 

कंगना की फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के बीच हुई घटना पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button