ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : 400 कमरे वाले जयविलास पैलेस में पहली बार आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे मेजबानी

ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। यह पहला मौका होगा जब केंद्रीय गृह मंत्री सिंधिया महल (जयविलास पैलेस) में आएंगे। सिंधिया महल में उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 400 कमरे वाले जयविलास पैलेस में ही ऐतिहासिक चांदी की ट्रेन रखी हुई है। शाह के कार्यक्रम को लेकर सिंधिया ने कमान अपने हाथ में ले ली है।

केंद्रीय मंत्री पहुंचे ग्वालियर

ग्वालियर में 16 अक्टूबर को एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास है। बुधवार रात दिल्ली से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि यह एक एतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के मार्गदर्शन में होने जा रहा है।

लजीज व्यंजन का स्वाद लेंगे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर में राजमाता विजयराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास 16 अक्टूबर को करेंगे। उसके बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के लिए मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। लेकिन सबसे खास बात यह है कि शाह इस कार्यक्रम के दौरान सिंधिया के महल जयविलास पैलेस जाएंगे। बताया जा रहा है कि शाह सिंधिया के महल जयविलास पैलेस में डेढ़ घंटे तक रुकेंगे और लजीज व्यंजन का स्वाद भी चखेंगे। इस दौरान सिंधिया मेहमान के रूप में अमित शाह की मेजबानी करते हुए दिखाई देंगे।

डेढ़ घंटे तक सिंधिया महल में रहेंगे शाह

शाह ग्वालियर एयरपोर्ट पर 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे उतरेंगे। इसके बाद सीधे भूमिपूजन स्थल पर जाएंगे। यहां करीब 10 मिनट शिलान्यास का कार्यक्रम चलेगा जिसे मेले में आयोजित कार्यक्रम में लाइव दिखाया जाएगा। इसके बाद मेले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5.20 बजे जयविलास पैलेस पहुंचेंगे। यहां करीब डेढ़ घंटे रूकेंगे जबकि शाम 7 बजे एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे। अभी उनका अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन यह कार्यक्रम तय हुआ है।

ये भी पढ़ें: VIDEO : राजमाता विजयराजे सिंधिया की 103वीं जयंती आज, ग्वालियर में हुई महिला मैराथन, बुआ-भतीजे हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री सिंधिया सभा स्थल को करेंगे निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 अक्टूबर को ग्वालियर में सभा स्थल के साथ एयरपोर्ट पर शिलान्यास कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार 13 अक्टूबर को ग्वालियर में डेरा डाल देंगे। वहीं भविष्य का एयरपोर्ट बनने के बाद कैस दिखेगा। इसको लेकर मेला मैदान में आयोजित सभा स्थल पर लोगों को 3 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: BJP के निष्कासित नेता प्रीतम लोधी का शक्ति प्रदर्शन, कहा- लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा; बंदूकें उठवाकर दिलवाई शपथ, देखें VIDEO

अमित शाह की सुरक्षा में तैनात किए जवान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम स्थल से लेकर रूट पर विशेष सुरक्षा लगाई गई है। उनकी सुरक्षा में एयरपोर्ट से लेकर मेला ग्राउंड व महल तक पुलिस बल को लगाया गया है। करीब एक हजार से ज्यादा जवान व अफसर लगाए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button