ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : खेत में गड़ी 54 किलो चांदी बरामद, चोर राजस्थान से चुराकर लाए थे जेवरात

गुना। संपत्ति संबंधी अपराधों में माल रिकवरी की गुना जिले में पुलिस को अभी तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। पिछले महीने राजस्थान के मनोहर थाना में ज्वेलर्स की दुकान से भारी मात्रा में चांदी के जेवरात चोरी हुए थे। इस मामले में धरनावदा थाना पुलिस ने बीलाखेड़ी गांव से 53 लाख रुपए की 54 किलो चांदी बरामद की है। चोर ने यह चांदी खेत में गाड़कर रखी थी, जिसे पुलिस ने जमीन खोदकर बरामद किया है। वहीं संपत्ति के मामले में यह अभी तक गुना पुलिस की सबसे बड़ी रिकवरी मानी जा रही है।

SP ने किया वारदात का खुलासा

गुना एसपी संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि जिले के पारदी बदमाशों द्वारा पिछले महीने राजस्थान के मनोहर थाना कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान से 50 किलो से भी अधिक वजनी चांदी के जेवरात चोरी किए गए थे। शनिवार को एसपी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि 11 जुलाई 24 को जिले के धरनावदा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आज से करीबन एक माह पहले राजस्थान के मनोहर थाना कस्बे में सोने-चांदी की एक दुकान से भारी मात्रा में चांदी की रकम चोरी हुई थी। इस चोरी का माल ग्राम बीलाखेड़ी में सगुन बाई पारदी के खेत में गाड़कर रखा हुआ है।

https://x.com/psamachar1/status/1812070355449876563

खुदाई में मिली कपड़े की पोटली

सूचना के मिलते ही एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे, धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं टीम के साथ ग्राम बीलाखेडी पहुंची। जहां पर पुलिस द्वारा सगुन बाई पारदी के खेत में मुखबिर द्वारा बताई जगह पर खुदाई करवाई गई। इस खुदाई में कपड़े की एक बड़ी पोटली मिली। जिसे खोलकर देखने पर उसमें कपड़े की अलग-अलग पोटलियों में चांदी के जेवर रखे हुए मिले। वजन करने पर पोटलियों सहित 59.550 किलोग्राम वजन पाया गया। वहीं चांदी की रकमों को अलग से तौलने पर चांदी का कुल वजन 54.300 किलोग्राम पाया गया।

चांदी की पोटलियों में कपिल अग्रवाल नाम के व्यक्ति का एक आधार कार्ड भी मिला। जो ज्वेलर्स दुकान संचालक का है। मौके से बरामद 54.300 किलो चांदी कीमती करीबन 53 लाख रुपए को धरनावदा थाना पुलिस द्वारा विधिवत जब्त कर थाना मनोहर थाना पुलिस से संपर्क किया गया।

राजस्थान पुलिस को दी सूचना

मनोहर थाना पुलिस (राजस्थान) ने बताया कि 12-13 जून की रात्रि में इलाके में रहने वाले भंवरलाल अग्रवाल की ज्वेलर्स दुकान से करीबन 50 किलोग्राम से भी अधिक चांदी के जेवरों की चोरी हुई थी। इस घटना पर से थाना मनोहर थाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 242/24 धारा 457, 380 भादवि का अपराध दर्ज है। साथ ही चोरी हुए माल का हुलिया एवं कपिल अग्रवाल नाम का एक आधार कार्ड भी माल के साथ चोरी होना बताया गया। जिससे उक्त बरामद माल की थाना मनोहर थाना के अपराध से चोरी हुए माल से पुष्टि होने पर उक्‍त चोरी का माल धरनावदा थाना पुलिस द्वारा बरामद किए जाने की सूचना थाना मनोहर थाना पुलिस (राजस्थान) को दी गई है।

ये भी पढ़ें- शराब पीने के शक में सरपंच ने की युवक की पिटाई, महिलाओं ने पहनाई जूतों की माला

संबंधित खबरें...

Back to top button