भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में छाया कोहरा: MP के इंदौर, मंदसौर सहित कई जिलों में गिरा पानी, 48 घंटों में 6 संभागों में बूंदाबांदी की संभावना

भोपाल। एमपी में कई जिलों में बुधवार को बादल छाने के साथ-साथ बारिश हुई। ये बारिश बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने कम दबाव और वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के कारण हो रही है। इंदौर, मंदसौर, गुना और राजगढ़ हल्के-हल्के भीगे। इंदौर में कई इलाकों में बारिश होने से ठंडी हवा चली। मंदसौर में हल्की बारिश हुई। राजगढ़ और गुना में बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं राजधानी भोपाल में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।

ये भी पढ़े: MP में फिर बदला मौसम: दिन का तापमान गिरा, कोहरा छाने से बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में बारिश के आसार

6 संभागों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में भी प्रदेश के कई संभागों में बारिश होने की संभावना है। बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल संभाग, होशंगाबाद और उज्जैन में दिखाई देगा। यहां पर तेज आंधी के साथ-साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 6 संभागों में बारिश होने की संभावना जताई है।

4 दिसंबर को ओडिशा पहुंचेगा चक्रवाती तूफान

ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान जोवाड के 4 दिसंबर को तट पर पहुंचने के पूर्वानुमान के बीच कलेक्टरों से 13 जिलों से निकासी की तैयारी करने को कहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो एक डिप्रेशन के तौर पर गहरा होगा और 4 दिसंबर को एक चक्रवाती तूफान के रूप में ओडिशा तट की ओर बढ़ेगा। एहतियाती उपायों के तहत सरकार ने बचाव और राहत कार्यों के लिए आपदा प्रबंधन रणनीति तैयार की है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और शनिवार सुबह करीब उत्तर आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट पर पहुंचेगा।

ये भी पढ़े: MP में ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचने के लिए हाई अलर्ट, क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में सीएम ने कहा- हम नहीं चाहते कि लॉकडाउन लगे

संबंधित खबरें...

Back to top button