
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके (कमलनाथ) दामन पर वर्ष 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों के दाग हैं और उन्हें इन दंगों में अपनी संलिप्तता पर सफाई देना चाहिए। ये दंगे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के थे।
कमलनाथ के दामन पर बड़ा दाग : सारंग
सारंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कमलनाथ के दामन पर बड़ा दाग है। क्या इस तरह का दाग लेकर वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे ? उन्हें जनता के बीच आकर बताना चाहिए कि क्या वह (कमलनाथ) दंगों में संलिप्त थे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में हर समय विभाजन की राजनीति की है।
सिख नरसंहार के आरोपी हैं कमलनाथ!
सारंग ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व से मेरी मांग है कि सिख नरसंहार के आरोपी कमलनाथ को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाए, नहीं तो ये स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस सिखों के हत्यारे के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में मौन क्यों है। कमलनाथ दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। फिलहाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
…कमलनाथ ने सिख दंगों का नेतृत्व किया था और क़त्लेआम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था…@INCIndia @OfficeOfKNath pic.twitter.com/WsLCanUQYd
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) May 21, 2023
ये भी पढ़ेें: धार : CM शिवराज ने कहा- हर गरीब का होगा अपना मकान, कोई नहीं रहेगा मजबूर; हितग्राहियों के साथ किया भोजन