ताजा खबरराष्ट्रीय

गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, हेल्पलाइन नंबर जारी; कई ट्रेनें रद्द

तेलंगाना। तेलंगाना के बीबीनगर के पास बुधवार सुबह गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बड़ा हादसा टल गया है। दक्षिण-मध्य रेलवे के अधिकारी घटना की वजहों का पता लगाने में जुटे हैं।

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अनुसार, ट्रेन सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही थी। विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12727 के S1 से लेकर S4 और GS व SLR तक 6 डिब्बे पटरी से उतर गए।

हेल्पलाइन नंबर जारी

दक्षिण-मध्य रेलवे ने यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 040 27786666 जारी किया है। रेलवे के मुताबिक, पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग कर यात्रियों को निकाला जा रहा है।

इन ट्रेनों को रद्द किया

  • कचेगुडा – नादिकुड़ी – 07791
  • नादिकुड़ी – कचेगुडा – 07792
  • सिकंदराबाद – वारंगल – 07462
  • वारंगल – सिकंदराबाद – 07463
  • सिकंदराबाद – गुंटूर – 12706
  • गुंटूर – सिकंदराबाद – 12705
  • सिकंदराबाद – रेपल्ले – 17645

ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द

  • सिरपुर कागजनगर-सिकंदराबाद – 17234 – काजीपेट-सिकंदराबाद
  • सिकंदराबाद-गुंटूर – 17202 – सिकंदराबाद-काजीपेट
  • विजयवाड़ा-सिकंदराबाद – 12713 – वारंगल-सिकंदराबाद
  • सिकंदराबाद-विजयवाड़ा – 12714 – सिकंदराबाद-वारंगल
  • भद्राचलम रोड-सिकंदराबाद – 17660 – काजीपेट-सिकंदराबाद
  • गुंटूर-विकाराबाद – 12747 – नलगोंडा-विकाराबाद
  • विकाराबाद-गुंटूर – 12748 – विकाराबाद-नलगोंडा
  • वारंगल-सिकंदराबाद – 07757 – अलेर-सिकंदराबाद
  • मिर्यालगुडा-कचेगुडा – 07974 – रमन्नापेट-कचेगुडा
  • कचेगुडा – मिर्यालगुडा – 07276 – कचेगुडा -रामन्नापेट
  • गुंटूर-सिकंदराबाद – 17201 – काजीपेट-सिकंदराबाद
  • सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर – 17233 – सिकंदराबाद-काजीपेट
  • लिंगमपल्ली-विशाखापट्टनम – 12806 – सिकंदराबाद-विजयवाड़ा
  • विशाखापट्टनम-लिंगमपल्ली – 12805 – विजयवाड़ा-लिंगमपल्ली

ये ट्रेनों को डायवर्ट किया

तिरुपति – जम्मूतवी – 22705 (यात्रा 14 फरवरी को शुरू हुई) सिकंदराबाद, निजामाबाद, करीमनगर, पेद्दापल्ली होते हुए काजीपेट स्टॉप को छोड़कर जाएगी।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button