ताजा खबरराष्ट्रीय

अंतरिक्ष में भारत का जासूस… टाटा कंपनी ने देश का पहला सब-मीटर रिजॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट लॉन्च किया, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली। देश का पहला प्राइवेट सब-मीटर रिजॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट टाटा कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग 7 अप्रैल को अमेरिका के फ्लोरिडा में एलन मस्क के स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से कैनेडी स्पेस सेंटर से की गई थी। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के अधिकारियों ने इसके सफल होने की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक इमेजिंग सैटेलाइट है और यह सही क्लास में पहुंच गया है। आइए जानते हैं कि इसके लॉन्च होने से क्या फायदे होंगे…

टाटा ग्रुप ने तैयार किया भारत का अंतरिक्ष में जासूस

टाटा ग्रुप ने सब-मीटर रिजॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट लॉन्च करके इतिहास रच दिया है। टाटा ग्रुप ने एक ऐसा जासूस तैयार किया है जो अब आसमान में रहकर पड़ोसी देशों की हरकतों पर नजर बनाए रखेगा। इस स्पाई को सैटेलाइट के फॉर्म में बनाया गया है।

सैटेलाइट लॉन्च होने के फायदे

सैटेलाइट एक मीटर प्रति पिक्सेल से हाई रिजॉल्यूशन के साथ मिलिट्री ग्रेड इमेजरी की सुविधा देगा, जिसे भारत में एक ग्राउंड सेंटर में डाउनलोड और प्रोसेस्ड किया जाएगा। ये सैटेलाइट TSAT-1A अपनी मल्टी स्पेक्ट्रल और हाइपरस्पेक्ट्रल क्षमताओं के जरिए जो फोटो भेजेगा, उससे भविष्य में भारतीय सशस्त्र बलों को काफी फायदा पहुंचेगा। इस सैटेलाइट में लगभग 0.5-0.8-मीटर रिजॉल्यूशन है, जिसे सॉफ्टवेयर के जरिए 0.5 से 0.6-मीटर सुपर रिजॉल्यूशन तक बढ़ाया जा सकेगा। ये धरती की निचली कक्षा में है और इसका वजन 50 किलोग्राम से कम बताया जा रहा है।

TASL के अधिकारियों ने दी ये जानकारी

TASL के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, सैटेलाइट ने सब-मीटर रिजॉल्यूशन इमेजिंग उपग्रह ने संकेत दिया है कि यह सही क्लास में है। इसका टेस्ट अगले कुछ हफ्तों में रन हो जाएगा।

बता दें ISRO ने कई हाई-रिजॉल्यूशन वाले धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह लॉन्च किए हैं लेकिन, ये भारत में निजी क्षेत्र का पहला सब-मीटर हाई-रिजॉल्यूशन पृथ्वी का निगरानी करने वाला उपग्रह है।

ये भी पढ़ें – RLV Vehicle ‘Pushpak’ : ISRO ने अंतरिक्ष में भरी एक और ऊंची उड़ान, रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल की सफल लैंडिंग, 4.5 KM की ऊंचाई से किया गया रिलीज

संबंधित खबरें...

Back to top button