ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

श्रीदेवी को समर्पित होगा खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 9वां सीजन, 16 से 22 दिसंबर तक लगेगा सितारों का जमावड़ा

– सात दिवसीय समारोह में देखने को मिलेगी बुंदेली कला-संस्कृति की अनूठी झलक

भोपाल। बेशकीमती शिल्पकलाओं के लिए विश्वविख्यात खजुराहो को अब बांस-बल्लियों से तैयार की गई टापरा टॉकीज में फिल्मों की प्रदर्शनी वाले अनोखे अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए भी जाना जाता है। इसी के तहत मध्य प्रदेश के सबसे बड़े पर्यटन केंद्रों में से एक खजुराहो में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) का 9वां एडिशन भी जल्द शुरू होने जा रहा है। यह 16 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच खजुराहो के बुंदेला रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। यह फिल्म फेस्टिवल लगातार 7 दिनों तक चलेगा। जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी।

 

श्रीदेवी की याद में फिल्मों का प्रदर्शन

इस बार समारोह की थीम बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी पर आधारित है। इस दौरान उनकी लाडला, नगीना, इंग्लिश विंग्लिश, मॉम जैसी कुछ विशेष फिल्मों के साथ-साथ भारतीय और विदेशी फिल्मों के अलावा शॉर्ट फिक्शन फिल्म, नई बुंदेली फिल्म्स, यूरोपियन फिल्म्स, मोबाइल शॉर्ट फिल्म्स, सर्वश्रेष्ठ रील, ट्रिब्यूट श्रीदेवी फिल्म व महिला फिल्म मेकर्स की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इंटरनेशनल फिल्मों का प्रदर्शन, सेलिब्रिटीज के साथ डिनर का मौका

समारोह का हिस्सा बनने वालों को सेलिब्रिटीज के साथ डिनर करने का मौका भी मिलेगा। इसके अलावा फिल्म वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पार्टिसिपेंट्स को स्कॉलर्शिप भी प्रदान की जाएगी। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फ्रांस और न्यूजीलैंड की फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी। फिल्म एक्टर व डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी, रमेश सिप्पी, प्रोड्यूसर मनमोहन सेठी, फ्रेंच एक्ट्रेस मैरिएन बोर्गो आदि प्रमुख रूप से शामिल होंगे। बोनी और जाह्नवी कपूर भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button