
मध्यप्रदेश में जगह-जगह हेलमेट को लेकर चेकिंग चल रही है। इस दौरान ग्वालियर की महिला सूबेदार की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, हेलमेट न पहनने की वजह से रोके गए एक बाइक सवार ने महिला सूबेदार के मुंह पर 500 रुपए का नोट फेंका। जिस पर सूबेदार को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस बाइक सवार को थप्पड़ मार दिया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, गांधी रोड पर सूबेदार सोनम पाराशर ट्रैफिक जवानों के साथ चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर सूबेदार ने बाइक सवार को रोका तो वह बहस करने लगा। जिसके बाद बाइक सवार ने जेब से 500 रुपए का नोट निकालकर लेडी सूबेदार के मुंह पर फेंक दिए। इससे उन्हें इतना गुस्सा आ गया कि बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने वहीं पर खड़े एक अन्य बाइक चालक को भी थप्पड़ मारा। यहां मौजूद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इसके बाद बाइक सवार यहां से चला गया।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर : मंदिर में छात्र की बेरहमी से हत्या, शिवलिंग के पास मिला शव
SSP ने दिए जांच के आदेश
मामला सामने आने के बाद SSP अमित सांघी ने घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं।
#ग्वालियर: हेलमेट चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने मुंह पर फेंके पैसे, लेडी #सुबेदार ने जड़े थप्पड़। देखें #Video@GwaliorPolice @DGP_MP @OfficeofSSC #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CrGt519HWX
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 11, 2022