
इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक अंतर्राज्यीय एटीएम गिरोह को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। साथ ही 11 लाख 30 हजार के नोट भी बरामद किए थे। पुलिस द्वारा आरोपियों की जब जानकारी निकाली गई तो वह अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य निकले और राजस्थान के मेवात के रहने वाले हैं।
राजस्थान के भीलवाड़ा में भी लूटा एटीएम
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आरोपी रॉबिन और सद्दाम पर कई पुराने अपराध दर्ज है। वहीं पुलिस द्वारा इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस से संपर्क किया गया। जहां पर आरोपियों द्वारा भीलवाड़ा जिले के एक एटीएम में गैस कटर की सहायता से घटना को अंजाम दिया गया था। इंदौर पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपियों के होलिया राजस्थान पुलिस से साझा किया तो सद्दाम का चेहरा उस आरोपी से मिला। पुलिस द्वारा आरोपियों को पहले नागपुर ले जाया गया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर भीलवाड़ा में हुए अन्य घटनाओं की तस्दीक करने के लिए लेकर गई है। देखें वीडियो…
केवल एटीएम को ही निशाना बनाते थे बदमाश
आरोपियों द्वारा राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ में एक एटीएम कटिंग करते हुए सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी द्वारा गैस की टंकी और गैस कटर की सहायता से एटीएम को काटा जा रहा था। पूरा गिरोह मेवात और हरियाणा के क्षेत्र का रहने वाला है। इन्होंने पूरे भारत के अलग-अलग प्रदेशों के जिलों को चिन्हित कर वहां पर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपी केवल एटीएम को ही निशाना बनाते थे। कई बार तो एटीएम तोड़कर भी उन्हें अपने साथ ले जाते थे। वहीं मेवात के इन चोरों ने इंदौर के कई अलग-अलग थाना क्षेत्र में पहले भी वारदात की है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते VIDEO डालना आरोपी को पड़ा भारी, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को लिया हिरासत में