ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

GIS के बीच नेता प्रतिपक्ष ने मांगा पीेएम मोदी से मिलने का समय, भोपाल में प्रधानमंत्री को बताएंगे MP की समस्याएं, बीजेपी बोली – तरक्की रास नहीं आ रही

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीएम के भोपाल दौरे के दौरान कांग्रेस विधायकों के साथ उनसे मिलने का समय मांगा है।

मप्र की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा

नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री के ओएसडी को एक लेटर लिखा है, जिसमें कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के लिए समय देने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और मप्र की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा के लिए टाइम मांगा है।

पत्र पर हो रही सियासत

वहीं अब नेता प्रतिपक्ष के पत्र पर सियासत देखने को मिल रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेई ने ट्‌वीट कर लिखा- उमंग सिंघार जी, मध्यप्रदेश की तरक्की आपको रास नहीं आ रही या फिर निवेश और विकास से जलन हो रही है? “ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में व्यवधान डालकर प्रधानमंत्री जी का समय व्यर्थ करना, प्रदेश की खुशियों पर ब्रेक लगाने की नाकाम कोशिश है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम

बता दें कि भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसमें देश विदेश के 10 हजार से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें – आंध्र प्रदेश में मां ने कर दी बेटे की हत्या, शव के 5 टुकड़े कर नहर फेंके, गंदी हरकतों से तंग आकर उठाया ये कदम

संबंधित खबरें...

Back to top button