बॉलीवुडमनोरंजन

Valentine Day : इस वैलेंटाइन डे पार्टनर के साथ देखें ये रोमांटिक फिल्में, आपके दिन को बना देंगी और भी खास

वैलेंटाइन्स डे आने में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। यह दिन कपल्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ कवॉलिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं। कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हर जगह आपको कपल्स की भीड़ मिलेगी। ऐसे में आप घर पर रहकर ही अपने पार्टनर के साथ बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म देखकर अपनी शाम को और भी ज्यादा सुहाना बना सकते हैं।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

फिल्म – दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेजन प्राइम वीडियो

आदित्य चोपड़ा की आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ रोमांटिक जॉनर में किसी कल्ट से कम नहीं है। इस फिल्म को देखने के बाद हर प्यार करने वाले की आंखें नम हो जाती हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि शाहरुख खान रोमांस के किंग हैं। उनकी और काजोल की जोड़ी इस फिल्म में कमाल लगी है। इस फिल्म का डायलॉग, ‘अगर ये तुझसे प्यार करती है, तो ये पलट के देखेगी… पलट, पलट!’ आज भी उतना ही फेमस है। वहीं फिल्म का डायलॉग ‘जा सिमरन जा’ आज भी लोगों को रोमांचित करते हैं।

फिल्म – जब वी मेट
ओटीटी प्लेटफॉर्म – नेटफ्लिक्स

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जब वी मेट’ में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने साथ काम किया था। 2007 में आई इस फिल्म ने अपने अविस्मरणीय संवादों, अद्भुत संगीत और शाहीद-करीना के बीच की केमिस्ट्री के कारण सभी के दिलों में अलग जगह बना ली थी। इस फिल्म में एक चुलबुली लड़की की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।

फिल्म – दिल बेचारा
ओटीटी प्लेटफॉर्म – डिज्नी+हॉटस्टार

यह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने मैनी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ संजना सांघी (किजी) मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म जॉन ग्रीन के 2012 के उपन्यास “द फॉल्ट इन आवर स्टार्स” पर आधारित है। यह कहानी दो कैंसर पेशेंट्स की हैं, जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है।

फिल्म – विवाह

2006 में आई रोमांटिक फिल्म ‘विवाह’ दर्शकों को एक अलग सफर पर लेकर जाती है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता अरोड़ा लीड़ रोल में थे। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में एक ऐसे कपल की कहानी को फिल्माया गया है, जिनके बीच सगाई होने के बाद प्यार परवान चढ़ता है।

2 स्टेट्स

फिल्म – 2 स्टेट्स
ओटीटी प्लेटफॉर्म – डिज्नी+हॉटस्टार

चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘2 स्टेट्स’ अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। इस फिल्म में दो अलग-अलग संस्कृति से आने वाले लोगों के बीच प्यार और शादी करने के लिए किए गए संघर्ष की कहानी को दर्शाया गया है। इसमें आलिया भट्ट ने अनन्या का किरदार निभाया है, जो एक तमिल ब्राह्मण परिवार से थीं और अर्जुन कपूर ने कृष का रोल अदा किया है, जो एक पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे।

फिल्म – रॉकस्टार
ओटीटी प्लेटफॉर्म – जी5

2011 की यह म्यूजिकल-रोमांटिक-ड्रामा फिल्म एआर रहमान, मोहित चौहान, इरशाद कामिल के ‘तुम हो’, ‘नादान परिंदे’, ‘कटिया करूं’, जैसे गानों के साथ यादगार बन गई। जनार्दन जाखड़ उर्फ जॉर्डन के रूप में रणबीर कपूर के शानदार प्रदर्शन को बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ लीडिंग परफॉरमेंस में गिना जाता है। इसमें रणबीर और नरगिस फाकरी के बीच दिखाया गया प्यार आपको अलग दुनिया की सेर करवाएगा।

हम दिल दे चुके सनम

फिल्म – हम दिल दे चुके सनम

1999 में आई सलमान खान की ‘हम दिल दे चुके सनम’ में प्यार की गजब कहानी देखने को मिली थी। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। पहली बार सलमान और ऐश्वर्या किसी फिल्म में साथ नजर आए थे। अजय देवगन ने फिल्म में ऐश्वर्या के पति का किरदार निभाया था, जबकि सलमान एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड के रोल में थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button