राष्ट्रीय

Hyderabad: गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के आगे TRS नेता ने लगाई कार… सफाई में कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में एक बार फिर से चूक का मामला सामने आया है। शनिवार को तेलंगाना मुक्ति दिवस के मौके पर हैदराबाद पहुंचे अमित शाह के काफिले के आगे TRS नेता ने अपनी कार लगा दी। हालांकि, गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने इसे तुरंत हटवा दिया। TRS नेता की पहचान गोसुला श्रीनिवास के रूप में हुई है।

TRS नेता ने बताई ये वजह

घटना के बाद TRS नेता श्रीनिवास ने कहा कि कार काफिले के आगे अचानक रुक गई थी। जिसके बाद मैं घबरा गया और तनाव में आ गया। जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसमें तोड़फोड़ कर दी। यह कार्रवाई अनावश्यक रूप से की गई है। मैं पुलिस अधिकारी से मिलूंगा और कार्रवाई करने के लिए कहूंगा।

श्रीनिवास ने कहा कि अधिकारियों ने पीछे का कांच तोड़ दिया। मैं शिकायत करुंगा।

‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’पर शाह ने क्या कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते, तो हैदराबाद को मुक्त कराने में कई और साल लग जाते।

‘इतने साल बाद, इस भूमि के लोगों की इच्छा थी कि ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’को सरकार की भागीदारी से मनाया जाना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात की है कि 75 साल बाद भी यहां शासन करने वाले वोट बैंक की राजनीति के कारण ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’मनाने का साहस नहीं जुटा पाए।’

ये भी पढ़ें- मुंबई में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक! आंध्र प्रदेश के सांसद का PA बताकर घंटों आस-पास घूमता रहा शख्स गिरफ्तार

मुंबई में भी सुरक्षा में लगी थी सेंध

इससे पहले बीते सोमवार को मुंबई में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। मुंबई में एक शख्स घंटो गृह मंत्री अमित शाह के आसपास घूमता रहा। उसने खुद को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का पीए बताया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के धुले जिले के हेमंत पवार को गिरफ्तार किया। आरोपी हेमंत पवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button