
बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की लंबे इंतजार के बाद शादी तो हो गई, अब उनकी वेडिंग फोटो और शादी की इंसाइड डिटेल्स की ही चर्चा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपल को शादी के दिन क्या गिफ्ट्स मिले? तो चलिए हम बताते हैं कि रणबीर को अपने ससुराल से क्या खास तोहफा मिला है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
रणबीर को सास से मिला 2.50 करोड़ का तोहफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के ही दिन रणबीर और आलिया की सगाई हुई। रणबीर कपूर को बैंड मिला तो आलिया भट्ट को डायमंड रिंग मिली। इस खास मौके पर आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर कपूर को एक महंगी घड़ी गिफ्ट की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर को सास की तरफ से गिफ्ट में मिली घड़ी की कीमत 2.50 करोड़ है। सोनी ने एक ऐसे ब्रांड की घड़ी दी जिसका आसानी से मिलना मुश्किल होता है।
मेहमानों को दिए गए ये गिफ्ट्स
शादी में शामिल हुए मेहमानों को भी रीति-रिवाजों के मुताबिक गिफ्ट्स दिए जाते हैं। सभी मेहमानों को आलिया भट्ट की पसंद से सलेक्ट की गई कश्मीरी शॉल तोहफे में दी गई। वहीं जूता छिपाई की रस्म भी काफी मजेदार रही। भट्ट लड़कियों ने रणबीर कपूर से 11.5 करोड़ मांगे। काफी सारी मस्ती-मजाक के बाद रणबीर कपूर ने अपनी सालियों को 1 लाख रुपए का शगुन दिया।
नहीं हुई आलिया की चूड़ा सेरेमनी
रिपोर्ट्स हैं कि आलिया की चूड़ा सेरेमनी नहीं की गई। दरअसल, आलिया की अगर चूड़ा सेरेमनी होती तो उन्हें कम से कम 40 दिन चूड़ा पहनना पड़ता और ऐसा करना आलिया के लिए मुश्किल था। आलिया को बहुत जल्द अपनी नई फिल्म की शूटिंग करनी है। ये उनका हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट होने की संभावनाएं हैं।
ये भी पढ़ें- 7 नहीं सिर्फ 4 फेरों में Mrs. Kapoor बनीं आलिया भट्ट, भाई राहुल भट्ट ने बताई वजह