राष्ट्रीय

चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसा: हाईवे किनारे बैठे आठ बारातियों को पिकअप ने रौंदा, छह की मौत; CM योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां रौली कल्याणपुर में झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-35 के किनारे बैठे आठ बरातियों को बेकाबू पिकअप ने कुचल दिया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सीएम योगी ने भी हादसे पर दुख जताया है, साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है।

सड़क किनारे सो रहे थे ग्रामीण

घटना भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर गांव की है जहां बांदा जिले के जारी गांव की बारात आई हुई थी और सुबह कुछ लोग सड़क के किनारे ही बैठे थे तो कुछ लोग घर के सामने सो रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित टमाटर लदे पिकअप ने 8 लोगों को रौंद दिया हादसे में छह ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं 2 लोगों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट हादसे में हुई छह लोगों की मौत पर दुख जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को पचास हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही सीएम योगी ने पिकअप चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिए हैं। पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button