
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के टेक्सास राज्य में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के बाद ग्वाडालूप नदी में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी। अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 लड़कियां लापता बताई जा रही हैं। बाढ़ की चपेट में आए सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित निकाला है। टेक्सास हिल कंट्री के केर काउंटी में शुक्रवार को रातभर बारिश होती रही। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, कुछ ही घंटों में नदी का जलस्तर 7 फीट से बढ़कर 29 फीट तक पहुंच गया। बाढ़ ने इतनी तेजी से दस्तक दी कि लोग संभल ही नहीं पाए।
समर कैंप में मौजूद 750 लड़कियों में से 23 लापता
कर्विल के पास स्थित “कैंप मिस्टिक”, एक समर कैंप जहां छुट्टियों के लिए 750 लड़कियां आई थीं, पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया। इनमें से अधिकतर को बचा लिया गया है, लेकिन 23 लड़कियां अब भी लापता हैं। कैंप में बिजली नहीं है और कुछ बच्चे अब भी रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रहे हैं।
टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि बचाव कार्य में 9 रेस्क्यू टीम, 14 हेलिकॉप्टर और 12 ड्रोन लगाए गए हैं। अभी भी दर्जनों लोगों की तलाश की जा रही है।
अचानक आया बाढ़ का पानी
सिटी मैनेजर डाल्टन राइस के अनुसार, “यह बाढ़ इतनी जल्दी आई कि किसी को चेतावनी देने का मौका नहीं मिला। 2 घंटे से भी कम समय में नदी उफान पर आ गई और लोग घरों में फंसे रह गए।” कई लोगों को पेड़ों पर चढ़कर जान बचानी पड़ी। कुछ कारें और ट्रेलर बह गए। स्थानीय निवासी एरिन बर्गेस ने बताया कि, “मैं और मेरा बेटा तैरकर एक पेड़ पर चढ़े, जबकि मेरा बॉयफ्रेंड और कुत्ता दूर बह गए।”
2,600 घरों की बिजली गुल
बाढ़ के कारण टेक्सास के कर्विल, इनग्राम और बम्बल बी हिल्स जैसे इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। ट्रैफिक ठप है और करीब 2,600 घरों की बिजली गुल हो चुकी है। सैन एंटोनियो की इमरजेंसी टीमें नाव, हेलिकॉप्टर और ड्रोन्स के जरिए तलाश और बचाव अभियान चला रही हैं।
मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
अधिकारियों ने बताया कि अब तक 400 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 167 लोगों को हेलिकॉप्टर से बचाया गया। केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने कहा कि, “24 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन जब हालात सामान्य होंगे, तब मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।”
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नेशनल वेदर सर्विस ने टेक्सास में अगले 24 से 48 घंटों तक और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि सैन एंटोनियो से वाको तक बाढ़ का खतरा बना रहेगा। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि, “हम हर संभव संसाधन इस आपदा से निपटने में लगा रहे हैं।”
ये भी पढ़ें- अमेरिका की फ्लाइट में भारतीय युवक ने सहयात्री का दबाया गला, मारपीट के आरोप में मियामी एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी