अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

USA NEWS : डेमोक्रेटिक पार्टी से टिम वाल्ज होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने किया चयन

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका में आगामी 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की भारतवंशी उम्मीदवार कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए टिम वाल्ज को उम्मीदवार के लिए चुना है। वाल्ज़ फिलहाल मिनेसोटा प्रांत के गवर्नर हैं। इस सप्ताह होने वाले चुनाव अभियान के दौरान अब टिम वाल्ज, कमला हैरिस के साथ चुनाव अभियान में प्रचार करते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस ने तीन लोगों का इंटरव्यू किया था। इसके बाद अंतिम रूप से नाम चर्चा में आए थे। पहला नाम पेंसिल्वेनिया के वर्तमान गवर्नर जोश शापिरो का था, जबकि दूसरा नाम मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ का। हालांकि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में कमला हैरिस या डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

बाइडन और कमला के कट्टर समर्थक हैं वाल्ज

टिम वाल्ज़ देश के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस के मुखर समर्थक माने जाते हैं। हाल ही में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान जब रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ बाइडेन का परफॉर्मेंस काफी पुअर माना गया था, तब भी वाल्ट ने राष्ट्रपति बाइडन का खुलकर समर्थन किया था। बाइडेन के राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने के बाद टिम वाल्ज़ ने अगले दिन ही कमला हैरिस का समर्थन किया था। वे ट्रंप पर जमकर निशाना साधते रहे हैं और उनकी नीतियों के कट्टर आलोचक रहे हैं।

टीचर और फुटबॉल कोच रहे हैं वाल्ज

राजनीति में आने से पहले टिम वाल्ज़ मैनकैटो में एक हाई स्कूल टीचर थे। वे फुटबॉल कोच भी रहे हैं। टिम वाल्ज़ ने 24 साल तक आर्मी नेशनल गार्ड में भी काम किया है और वे वहां से मास्टर सार्जेंट के रूप में रिटायर हुए हैं। टिम 2006 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे, उन्होंने कांग्रेस में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा और कृषि पर खास फोकस रखा था। 2018 में टिम वाल्ज़ मिनेसोटा प्रांत के गवर्नर बने। अपने कार्यकाल में कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कई नवाचार किए थे।

कमला के साथ मिलकर करेंगे काम

हाल ही में अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी की उम्मीदवार बनने के लिए जब डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों के पर्याप्त वोट हासिल किए थे, तब सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना कैंडिडेट घोषित किया था। कमला हैरिस पहली इंडो अफ्रीकन मूल की महिला हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी के नेता जैमे हैरिसन के मुताबिक उनकी पार्टी अगस्त के अंत में शिकागो में अपने सम्मेलन के दौरान शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

20 जुलाई को राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुए थे बाइडेन

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 20 जुलाई को आगामी राष्ट्रपति की रेस से पीछे हट गए थे। उन्होंने इसका ऐलान करते हुए कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया था। इसके बाद से कमला हैरिस की लोकप्रियता बढ़ रही है। हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने भी कमला हैरिस को फोन लगाकर उनकी उम्मीदवारी को अपना सपोर्ट दिया है।

ये भी पढ़ें- Bangladesh Protest : बांग्लादेश में हालात पर सरकार की नजर, संसद में जयशंकर बोले- अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना

संबंधित खबरें...

Back to top button