
भोपाल। सीबीडीटी की जांच के दायरे में आए प्रदेश के तीन सीनियर आईपीएस व्ही मधु कुमार, संजय माने (सेवानिवृत्त) और सुशोभन बनर्जी के खिलाफ राज्य शासन विभागीय जांच कराएगी। इसके लिए रिटायर्ड जज विरेन्द्र सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है। गृह विभाग ने सोमवार को जारी आदेश में कहा कि व्ही.मधु कुमार तत्कालीन एडीजी के खिलाफ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) नई दिल्ली द्वारा प्रस्तृत रिपोर्ट के आधार पर 24 फरवरी 2021 को आरोप पत्र जारी किए गए थे। कुमार द्वारा प्रस्तुत प्रतिवाद उत्तर समाधान कारक नहीं पाया गया, इसलिए राज्य शासन द्वारा विभागीय जांच कराने का निर्णय लिया गया है। शासन ने सुशोभन बनर्जी एडीजी जेएनपीए सागर और सेवानिवृत्त आईपीएस संजय माने के खिलाफ भी विभागीय जांच का निर्णय लिया है। गृह विभाग में अवर सचिव अजय गुप्ता को प्रस्तुतिकरण अधिकारी बनाया है।
यह था मामला
आयकर विभाग दिल्ली की इंवेस्टिगेशन विंग ने 2019 में पूर्व सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, सलाहकार राजेंद्र मिगलानी, रतुल पुरी और अश्विन शर्मा के 52 ठिकानों पर छापे मारे थे। आयकर विभाग ने 14.6 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी बरामद की थी। इसके साथ बड़े पैमाने पर डायरियां और कंप्यूटर फाइल जब्त की थीं। छापों में 281 करोड़ रुपए के लेनदेन के प्रमाण मिले थे।