राष्ट्रीय

UP Election Phase 4 : दोपहर तक यूपी के हरदोई में सबसे कम तो पीलीभीत में सबसे ज्यादा लोगों ने किया मतदान

यूपी विधानसभा के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में मतदान हो रहा है। दोपहर एक बजे तक 37.45% मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 41.21% वोट पीलीभीत में पड़े हैं। 40.97% के साथ लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर पर है। हरदोई में सबसे कम

यूपी में 1 बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान

  • बांदा-37.60 फीसदी मतदान
  • फतेहपुर-40.17 प्रतिशत मतदान
  • हरदोई-34.45 फीसदी मतदान
  • लखीमपुर खीरी-40.97 फीसदी मतदान
  • लखनऊ-35.09 प्रतिशत मतदान
  • पीलीभीत-41.21 प्रतिशत मतदान
  • रायबरेली-40.14 फीसदी वोटिंग
  • सीतापुर-36.84 फीसदी मतदान
  • उन्नाव -35.01 प्रतिशत वोटिंग

सुरक्षा घेरे में वोट डालने पहंचे टेनी

लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी वोट डालने पहुंचे। उनकी सुरक्षा में बड़ी तादाद में जवान तैनात थे। टेनी के बेटे अजय पर लखीमपुर में किसानों को जीप से कुचलकर मार देने का आरोप है।

सपा ने फर्जी मतदान होने का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीतापुर जिले की हरगांव विधानसभा 147 में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। इसके अलावा हरदोई जिले की सवायजपुर 154 विधानसभा के बूथ नंबर 119,120, प्राइमरी कन्या विद्यालय पर फर्जी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर, फर्जी वोटिंग बंद कराकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं।

यूपी में 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान

  • बांदा-23.85 फीसदी मतदान
  • फतेहपुर-22.49 प्रतिशत मतदान
  • हरदोई-20.27 फीसदी मतदान
  • लखीमपुर खीरी-26.29 फीसदी मतदान
  • लखनऊ-21.42 प्रतिशत मतदान
  • पीलीभीत-27.43 प्रतिशत मतदान
  • रायबरेली-21.41 फीसदी वोटिंग
  • सीतापुर-21.99 फीसदी मतदान
  • उन्नाव -21.27 प्रतिशत वोटिंग

91 महिला प्रत्याशी आजमा रहीं  किस्मत

शाम 6 बजे तक 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 1.14 करोड़ पुरुष और 99 लाख महिलाएं हैं जबकि प्रत्याशियों में 91 महिलाएं भी किस्मत आजमा रही हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ, बीजेपी नेता अदिति सिंह ने रायबरेली सदर और साक्षी महाराज ने उन्नाव में वोट डाला।

सुबह 9 बजे तक 9.10% मतदान

सुबह 9 बजे तक 9.10% मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 10.62% वोट पीलीभीत में पड़े हैं। 10.45% के साथ लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर पर है।

नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा के इमलिया गांव में अंडरपास का निर्माण ना होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।

सांसद साक्षी महाराज ने किया मतदान

उन्नाव जिले में सांसद साक्षी महाराज गदन खेड़ा मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि- देशभर में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए।

सपा का आरोप- सरोजिनी नगर के बूथ 12 से 16 पर पार्टी के सभी बूथ एजेंट बाहर किए

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 12, 13, 15, 16 पर समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंट को बाहर कर दिया गया है। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे।

ईवीएम में तकनीकी खराबी आई

लखनऊ उत्तर के महाराजा अग्रसेन स्कूल मतदान केंद्र पर बूथ नम्बर 169 पर पहला वोट पड़ने के बाद ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे 35 मिनट तक वोट नहीं पड़ सके। हालांकि बाद में सही करके मतदान शुरू कराया गया।

लोगों ने पहले ही सपा को नकार दिया: मायावती

वोट डालने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वोट देने से पहले ही समाजवादी पार्टी को नकार दिया है। क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब है गुंडा राज, माफिया राज को समर्थन देना। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज भी सपा से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे।

अदिति सिंह ने डाला वोट

भाजपा उम्मीदवार अदिति सिंह ने रायबरेली के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं जितने भी उत्तर प्रदेश में चरण हुए हैं और आगामी चरण में रायबरेली का मत प्रतिशत सबसे ज्यादा रहे। मैं रायबरेली को हमेशा सुरक्षित रखूंगी।

भाजपा सांसद के बेटे ने की अखिलेश यादव से की मुलाकात

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने मतदान से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसे सियासी नजरिए से अहम माना जा रहा है। मयंक जोशी की अखिलेश से मुलाकात के बाद भाजपा खेमे में हलचल पैदा हो गई है।

युवा ने पहली बार डाला वोट

पीलीभीत जिले के बीसलपुर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के लिए एक युवा ने पहली बार मतदान किया।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने डाला वोट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के निगम नर्सरी स्कूल में वोट डाला।

भाजपा प्रत्याशी के प्रचार पर 24 घंटे की रोक

अमेठी की तिलोई विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह के आपत्तिजनक बयान का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। कुछ दिन पहले उन्होंने एक नुक्कड़ सभा में एक वर्ग विशेष के लोगों को धमकी दी थी। बता दें कि, तिलोई सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button