मध्य प्रदेश

MP उपचुनाव काउंटिंग अपडेट : जोबट में जीती भाजपा, रैगांव में कांग्रेस की बढ़त

मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर काउंटिंग जारी है। जोबट में भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत 6 हजार वोटों से जीत गई हैं। डाक मतपत्रों की गिनती शेष रह गई है। मप्र विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आई सुलोचना चौथी बार विधायक बनी। वहीं रैगांव और पृथ्वीपुर विधानसभा सीटों की भी तस्वीर साफ होने लगी है। रैगांव में कांग्रेस की कल्पना वर्मा ने 7 हजार से ज्यादा की बढ़त बना ली है। हालांकि अभी भी नौ राउंड की गिनती होनी बाकी है। 14वें राउंड के नतीजे आने के बाद रैगांव से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने परिणाम घोषित होने से पहले अपनी हार मानते हुए हाथ जोड़ते मतगणना स्थल छोड़ दिया है। पृथ्वीपुर में भाजपा की लीड भी सात हजार से ज्यादा है। खंडवा में मतगणना के आंकड़ों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी एडीएम पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि यह काम करने का तरीका है। क्या यही आपकी व्यवस्था है।

यहां हो रही मतगणना

विधानसभा

पृथ्वीपुर – चंद्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज, निवाड़ी

जोबट – शासकीय पीजी कॉलेज, अलीराजपुर

रैगांव – शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल व्यंकट नंबर -1, सतना

खंडवा लोकसभा

बागली विधानसभा- एक्सीलेंस हायर सेकंडरी, नारायण विद्या मंदिर नंबर-2, देवास

मांधाता, खंडवा व पंधाना विधानसभा- शासकीय मॉडल महाविद्यालय नाहल्दा, खंडवा

नेपानगर व बुरहानपुर विधानसभा- शासकीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज, बुरहानपुर

भीकनगांव व बड़वाह विधानसभा- शासकीय पीजी कॉलेज, खरगोन

संबंधित खबरें...

Back to top button