
मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अगले 24 घंटे में एक नया चक्रवात सक्रिय होने से जबलपुर सहित संभाग के कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई तथा उज्जैन संभाग के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।
शाहनगर में 16, रामनगर में 8, कटनी, उदयपुरा, नरसिंहगढ़ में 7, बिलहरी, जयसिंहनगर, गौरिहार, रेहटी, तिरोडी में 6, सीधी, बडवारा, चदिया, ब्योहारी, हटा में 5 सेमी. पानी गिरा है।
ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, देर रात तवा डैम के 3 गेट खोले गए; इन 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, रीवा, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
इसके साथ ही नर्मदापुरम एवं रीवा संभागों के जिलों में तथा सीहोर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना एवं छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, रीवा, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा एवं खरगोन जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। यहां भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, 29 अगस्त को नया चक्रवातीय घेरा बन रहा है, जिससे बंगाल की खाड़ी से नमी आएगी और ग्वालियर में बादल छाएंगे। 30 से 31 अगस्त को हल्की बारिश होगी और सितंबर में नया कम दवाब का क्षेत्र बनने पर बारिश की संभावना रहेगी। आज पूर्वी मध्यप्रदेश यानी महाकौशल के जबलपुर से लेकर बुंदेलखंड और बघेलखंड में झमाझम बारिश हो सकती है। सितंबर माह में 15 दिन तक वर्षा की गतिविधियां छुटपुट जारी रहेगी, जिसके बाद मानसून विदा हो सकता है।