क्रिकेटखेल

T20 World Cup Final : आज आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

आज टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। ऑस्ट्रेलिया जहां दूसरी बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा है, वहीं न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में पहुंचा है।

जानें कब और कहां होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

कहां देखें लाइव मैच और ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग ?

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया– एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

न्यूजीलैंड– केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

खेल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button