अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तान : लाहौर के अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज की शादी समारोह में गोली मारकर हत्या, बॉडीगार्ड ने हमलावर को गोलियों से भूना

लाहौर। पाकिस्तान का अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज टीपू की लाहौर में हत्या कर दी गई। एक शादी समारोह में उसे गोली मारी गई है। इस दौरान हमलावर भी मारा गया। अमीर बलाज टीपू माल परिवहन नेटवर्क का मालिक था। बता दें, अमीर का लाहौर के साथ-साथ पूरे पाकिस्तान में भी रुतबा था। उसके पिता आरिफ अमीर और दादा बिल्ला ट्रकानवाला भी गैंगस्टर थे। 2010 में उसके पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। देखें VIDEO…

ameer balaj tipu

शादी समारेह में अंडरवर्ल्ड डॉन को मारी गोली

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, एक अज्ञात हमलावर ने 18 फरवरी को लाहौर के चुंग इलाके में शादी समारोह के दौरान बलाज टीपू को गोली मारी। इसमें बलाज की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके बाद डॉन बलाज के बॉडीगार्ड्स ने हमलावर को भी मौत के घाट उतार दिया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बलाज टीपू को घायल स्थिति में आनन-फानन में लाहौर के जिन्ना अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद बलाज की मौत हो गई। इसके बाद उसके समर्थक अस्पताल में जमा हो गए।

underworld don ameer balaj death video

पुलिस ने इलाके को किया सील

मीडिया रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, लाहौर में हुई घटना के बाद पाकिस्तान पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस हमले के पीछे के मकसद का पता लगा रही है। इसी के साथ वे हमलावर की पहचान कर रहे हैं। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।

पिता की भी गोली मारकर हुई थी हत्या

बलाज पाकिस्तान के मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन आरिफ अमीर का बेटा था। अमीर बलाज का पिता आरिफ फ्रीस्टाइल पहलवान था। 1994 में आरिफ के पिता बिल्ला की हत्या हुई, इसके बाद वह पिता की गद्दी पर बैठा। जिसके बाद उसकी भी गोली मारकार हत्या कर दी गई थी। लगातार तीन पीढ़ियों से अमीर का परिवार अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रखते आया है।

ये भी पढ़ें – VIDEO : थाई एयरवेज की फ्लाइट में ब्रिटिश पेसेंजर को क्रू मेंबर को मुक्का मारना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार… दीं थीं गालियां; टॉयलेट में भी की थी तोड़फोड़

संबंधित खबरें...

Back to top button