राष्ट्रीय

देश में संक्रमण बेकाबू : 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले, ओमिक्रॉन केस 2000 पार

देशभर में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ता जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 2 हजार पार हो चुके हैं। देश के 24 राज्यों में अब तक कुल 2,135 मामलें दर्ज किए गए हैं।

कोरोना की संक्रमण दर 4.18%

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आए हैं। वहीं 15,389 रिकवरी हुई है। बता दें कि 534 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। फिलहाल कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है। देश में कोरोना की संक्रमण दर 4.18 फीसदी है।

ओमिक्रॉन के 2,135 केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। बता दें कि ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 653 और दिल्ली में 464 मामले सामने आए हैं। वहीं ओमिक्रॉन से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button