मध्य प्रदेश

मकान में घुसी बेकाबू बस, मौके पर 5 साल के बच्चे की मौत, दो लोग घायल, सभी यात्री सुरक्षित

सांवलखेड़ा के बसाहट के बीच से गुजरते समय बस अचानक असंतुलित हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही डोलरिया सहित आसपास से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। करीब एक घंटे का रेस्क्यू कर बस के नीचे दबे महिला और बच्चे को निकाला गया।

होशंगाबाद। शहर के सांवलखेड़ा के पास एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां हरदा की तरफ जा रही एक यात्री बस बेकाबू हो गई और एक मकान में जा घुसी। इस हादसे में एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई।

दरअसल, शुक्रवार रात लगभग दस बजे भोपाल से हरदा की तरफ जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर ग्राम सांवलखेड़ा में सड़क किनारे एक मकान में घुस गई। दुर्घटना में घर के अंदर एक महिला और एक बच्चा बस की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही डोलरिया सहित आसपास से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। करीब एक घंटे का रेस्क्यू कर बस के नीचे दबे महिला और बच्चे को निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक भोपाल से हरदा की तरफ बस तेज गति से जा रही थी। सांवलखेड़ा के बसाहट के बीच से गुजरते समय बस अचानक असंतुलित हो गई । सड़क से उठकर बस मकान के अंदर घुस गई। दुर्घटना में एक महिला शांति बाई और एक बच्चा बस के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर किसी तरह महिला और बच्चे को निकाला लिया। दोनों को होशंगाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।

घटना स्थल पर मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि महिला और बच्चे को निकालकर जिला अस्पताल भेजा है। बस पलटी नहीं है, सड़क से नीचे उतर कर नाले की ओर झुक गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button