अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की कार का एक्सीडेंट, बेकाबू वाहन ने मारी टक्कर; जानें अब कैसी है उनकी हालत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की कार का कीव में एक्सीडेंट हो गया। यूक्रेनी मीडिया के अनुसार, जेलेंस्की को मामूली चोट आई है। जेलेंस्की के प्रवक्ता सेरही नकीफोरोव ने भी हादसे की पुष्टि की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलेंस्की युद्ध क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ।

बेकाबू कार ने मारी टक्कर

जेलेंस्की के प्रवक्ता सेरही नकीफोरोव ने बयान जारी कर बताया कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति कहीं जा रहे थे, तभी एक कार बेकाबू होकर काफिले की कुछ गाड़ियों से टकरा गई। जेलेंस्की और उनके ड्राइवर को हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया। राष्ट्रपति जेलेंस्की को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

जेलेंस्की ने किया था ये दावा

एक दिन पहले ही जेलेंस्की ने रूस के साथ जारी जंग में यूक्रेन को बढ़त मिलने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि सात महीनों से जारी इस युद्ध में यूक्रेन डटकर रूस का सामना कर रहा है।

जेलेंस्की ने दावा किया था कि पिछले 12 दिनों में उनकी सेना ने रूस के कब्जे से अपना लगभग 6,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वापस छीन लिया। जेलेंस्की ने देश की जनता को संबोधित कर बताया था कि सितंबर की शुरुआत से लेकर अब तक हमारे जवानों ने यूक्रेन के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों से 6,000 वर्ग किलोमीटर हिस्से को आजाद करा लिया है।

ये भी पढ़ें- उज्बेकिस्तान में SCO समिट: PM Modi आज पहुंचेंगे समरकंद, जिनपिंग-शाहबाज से मुलाकात पर सस्पेंस

रूसी सेना ने लोगों से कहा– बचना है तो रूस चले जाओ

सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में यूक्रेन-रूस सीमा से रूस की तरफ जा रहे वाहनों की कतारें दिख रही हैं। पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेन का जवाबी हमला शुरू होने के बाद रूसी सेना ने कहा था कि खार्किव सुरक्षित नहीं है। यहां से लोगों को रूस की तरफ चले जाना चाहिए।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button