अंतर्राष्ट्रीय

कीव में हेलीकॉप्टर क्रैश: यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 18 की मौत, 2 बच्चों की भी गई जान

कीव। रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत 3 मंत्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, हेलिकॉप्टर क्रैश छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर और स्कूल (किंडरगार्टन) के पास हुआ।

किंडरगार्टन में मौजूद बच्चों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि, हेलीकॉप्टर क्रैश राजधानी कीव से 20 किलामीटर दूर ब्रोवेरी क्षेत्र में हुआ। क्रैश के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी। हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं, इनमें 10 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

फोटो : साभार ट्विटर

बताया जा रहा है कि, हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा जो 9 लोग मरे हैं, उनमें किंडरगार्टन में मौजूद दो बच्चे हैं।बाकी भी इसी किंडरगार्टन के कर्मचारी हैं।

यूक्रेन के इन 3 मंत्रियों की हुई मौत

यूक्रेन की पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेंको ने बताया कि, इस हादसे में यूक्रेन की सरकार से जुड़े 3 मंत्रियों की मौत हुई है। इनमें यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की, उनके पहले डिप्टी येवेन येनिन और स्टेट सेक्रेट्री यूरी लुबकोविच शामिल हैं। हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस का हिस्सा था। दुर्घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। कीव के पूर्व में स्थित ब्रोवेरी, एक कस्बा है। इसकी आबादी करीब एक लाख है।

पुलिस ने घटनास्थल पर बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। सुरक्षा एजेंसियां हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजहों का पता लगा रही हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button