अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

Rajasthan News : सीवर टैंक की सफाई करने उतरे तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में सीवर टैंक की सफाई करने उतरे दो युवकों समेत तीन लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, इन्हें बचाने के लिए टैंक में उतरे एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। घटना गुरुवार को लखनपुर थाना क्षेत्र में हुई। युवक आकाश (25) और करण (22) एक घर में बने सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे। सफाई के दौरान अचानक उनका दम घुटने लगा और वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। पुलिस के अनुसार, उन्हें बचाने के लिए भोलू, नरेश और इंद्र नीचे उतरे लेकिन जहरीली गैस के कारण वे भी बेहोश हो गए। टैंक के बगल में गड्ढा खोदा गया और टैंक का एक हिस्सा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आकाश, करण और भोलू की मौत हो गई, जबकि नरेश और इंद्र का इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा- संबंधित अधिकारियों को इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच व पीड़ित परिवार को हरसंभव राहत प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं।

आज की अन्य खबरें…

नोएडा में हाईराइज सोसाइटी में लगी आग, AC में हुआ ब्लास्ट; कई फ्लैट चपेट में आए

नोएडा उत्तर प्रदेश में नोएडा की एक सोसाइटी के फ्लैट में गुरुवार को आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी की यह घटना है। AC में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के कई फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। यह फ्लैट मर्चेंट नेवी में काम करने वाले जसनीत बक्शी का है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली सरकार की जल संकट को लेकर आपात बैठक आज, आतिशी और सौरभ समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली दिल्ली सरकार गुरुवार को भीषण गर्मी के बीच राजधानी में पैदा हुए जल संकट के संबंध में एक आपात बैठक करेगी। राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर को होने वाली इस बैठक में जल संसाधन मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। आतिशी ने आरोप लगाया कि, हरियाणा द्वारा यमुना में दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़े जाने के कारण जलापूर्ति में कमी आई है।

दिल्ली सरकार ने बुधवार को पानी की बर्बादी पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया और जुर्माना लागू करने के लिए 200 टीमें गठित की। साथ ही सरकार ने जल संकट से प्रभावित इलाकों में दो पालियों में ट्यूबवेल चलाने और जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकर भेजने जैसे कदम उठाने का भी फैसला किया है।

सीरिया के कई क्षेत्रों में इजरायली हमला, एक की मौत; 10 से ज्यादा घायल

फाइल फोटो

दमिश्क। सीरिया के कई क्षेत्रों पर इजरायली हमलों में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा नागरिक घायल हो गए। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायली सेना ने बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे लेबनान की दिशा से हवाई हमला किया और मध्य प्रांत होम्स में एक सैन्य स्थल और तटीय शहर बनियास में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया। हमले की पुष्टि सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने की। बयान में कहा गया कि इजरायली मिसाइलों ने बुधवार शाम को होम्स के पूर्वी ग्रामीण इलाके में अल-फुरक्लस क्षेत्र के पास एक सैन्य स्थल को निशाना बनाया, जिससे साइट से धुआं उठने लगा। वॉर मॉनिटर के मुताबिक, 2024 की शुरुआत से इजरायल ने 43 बार सीरियाई इलाकों को निशाना बनाया है, जिसमें 142 सैन्यकर्मी और 13 नागरिक मारे गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button