
उज्जैन। मध्य प्रदेश की महाकाल की नगरी उज्जैन में आज से दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम कालिदास अकादमी में आयोजित किया गया। इसके साथ ही लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपए की राशि जारी की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि, मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली जुड़े।
#उज्जैन : दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू, मुख्यमंत्री #डॉ_मोहन_यादव बोले- MP को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे, कालिदास ने ग्रंथों के माध्यम से उज्जैन की गाथा गाई। सीएम ने शहर का पौराणिक और धार्मिक महत्व भी बताया। देखें #VIDEO #Ujjain @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51… pic.twitter.com/NePPPiSenv
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 1, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में शंखनाद और डमरूनाद के बीच ‘विक्रमोत्सव 2024’ का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्रीगण, सांसद, गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में बहनों समेत नागरिकों की भी उपस्थिति है।
#उज्जैन : सीएम #डॉ_मोहन_यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ, आज से दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले का आगाज। देखें #VIDEO #Ujjain @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @CimGOI @Industryminist1 @MPIDC #RICU2024 #InvestMP… pic.twitter.com/GwhUKtA0iM
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 1, 2024
सीएम का संबोधन
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, सम्राट विक्रमादित्य के नाम के साथ हम अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व कर के इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं।
- अयोध्या, मथुरा, माया, काशी, कांची, अवन्तिकापुरी, द्वारवती ज्ञेया: सप्तैता मोक्ष दायिका। उज्जैन, दुनिया के सात सबसे पवित्र नगरों में से एक है।
- महाकाल की नगरी उज्जैन की पूरी दुनिया में कोई होड़ नहीं हो सकती है।
- ‘सम्राट विक्रमादित्य’ हमारे गौरवशाली अतीत के महानायक हैं।
- यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए उज्जैन में आज से विशेष आयोजनों की शुरुआत हो रही है।
- उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले के माध्यम से अब एक नई दिशा खुले।
कार्यक्रम का अपडेट
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ‘उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला’ एवं ‘विक्रमोत्सव’ का शुभारंभ किया।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को ₹1576 करोड़ की राशि एवं ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ अंतर्गत 2.45 लाख से अधिक बेटियों को ₹85 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया।
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में ‘विक्रम पंचांग 2081’ का लोकार्पण करने के साथ ही ‘आर्ष भारत’ पुस्तक का विमोचन और वीर भारत: संकल्प न्यास की भी विशेष सौगात दी।
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित ‘विक्रमोत्सव’ के शुभारंभ के अवसर पर “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024” का शुभारंभ किया।
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024’ का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
- इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ देश-विदेश के प्रतिनिधि व उद्योगपति उपस्थित रहे।
- निवेश में विशेष, अपना मध्य प्रदेश- उर्वर भूमि, सघन वन, रत्न, सम्पदा जहां अशेष है, स्वर-सौरभ-सुषमा से मंडित मध्य प्रदेश है।
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024’ में प्रदेश में निवेश को लेकर अग्रणी उद्योग समूहों को भूमि आवंटन पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। विभिन्न उद्योग समूहों द्वारा प्रदेश में निवेश से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024’ में आज सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” के दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से वर्चुअली संवाद किया।
- मंत्री सिलावट ने बताया कि इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में रिलायंस ग्रुप द्वारा 150 करोड़ की लागत से इकाई स्थापित कर पराली से जैविक खाद और बायोगैस का निर्माण किया जाएगा। इससे 400 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024’ में ‘ODOP Business Directory’ का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों के साथ विमोचन किया।
- सीएम बोले- बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज एक नया इतिहास बन रहा है। शासनकर्ता का उदार मन होना बहुत जरूरी है। मध्य प्रदेश में शांति और सद्भाव होने के साथ ही प्रेम और स्नेह भी खूब मिलता है।