इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में सफाई कर्मियों की हुंकार, स्थाई करने की मांग, रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। भारतीय मजदूर संघ से जुड़े संगठनों ने आज कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर को रैली निकाली और निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन

भारतीय मजदूर संघ से जुड़े सफाई कामगार संघ और सेवानिवृत अधिकारी संघ द्वारा ठेके पर कम कर रहे हैं सफाई कर्मियों को स्थाई करने, महंगाई भत्ते और अन्य मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन, आज तक उनकी मांगे मंजूर नहीं की गई। इसके विरोध में आज भारतीय मजदूर संघ ने एक बार फिर आवाज उठाते हुए प्रदर्शन किया।

हाथों में तख्तियां लेकर निगम मुख्यालय पहुंचे कर्मचारी

गुरुवार दोपहर को क्षीर सागर स्थित गांधी बालोधान से रैली निकाली गई। सफाई कर्मचारी हाथों में तख्तियां लिए आगर रोड स्थित निगम मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और निगम कमिश्नर रोशन सिंह को ज्ञापन भेंट किया।

https://twitter.com/psamachar1/status/1702291970729586715

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार, NSUI ने किया यूनिवर्सिटी का घेराव, ज्ञापन सौंपकर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button