
उज्जैन। शहर वासियों को आज से एक बड़ी सौगात मिली है। अब वे आधार कार्ड से नि:शुल्क बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। मंगलवार को महापौर ने इस सुविधा का शुभारंभ किया है।
आधार कार्ड दिखाकर नि:शुल्क कर सकेंगे दर्शन
शहरवासी लंबे समय से जिस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे वह उन्हें मिल ही गई। मंगलवार से शहरवासी आधार कार्ड दिखाकर महाकाल में नि:शुल्क दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए गेट नंबर 1 तय किया गया है, जिसे अवंतिका द्वार के नाम से जाना जाएगा। यह सुविधा उन्हें महापौर की पहल पर मिली है।
महापौर ने किया अवंतिका द्वार का शुभारंभ
मंगलवार सुबह महापौर मुकेश टटवाल ने विधिवत पूजन-अर्चन कर अवंतिका द्वार का शुभारंभ किया इस दौरान जनप्रतिनिधि और पंडे पुजारी मौजूद थे। पहले ही दिन इस सुविधा का लाभ लेने बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे, जिन्हें आधार कार्ड देखने के बाद मंदिर में प्रवेश दिया गया। महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी स्वयं गेट पर खड़े होकर आधार कार्ड चेक कर रहे थे।
#उज्जैन वासियों को मिली बड़ी सौगात, अब #आधार_कार्ड से नि:शुल्क #बाबा_महाकाल के कर सकेंगे दर्शन, #महापौर ने किया शुभारंभ, देखें #VIDEO @iMukeshTatwal @ujjainumc @UjjainSmartCity @BJP4MP #BabaMahakal #MadhyaPradesh #Sawan #Ujjain #MPNews #PeoplesUpdate #Aadharcard pic.twitter.com/CIYpH1BDWu
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 11, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- VIDEO : गार्ड ऑफ ऑनर के साथ निकली बाबा महाकाल की पहली शाही सवारी, दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब