इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन : GRP के जवानों ने बेरहमी से ऑटो चालक को पीटा, SP ने कहा- नशे में धुत चालक हंगामा कर यात्रियों को परेशान कर रहा था

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सोमवार सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जीआरपी के तीन जवान एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है। इस मामले में एसपी निवेदिता गुप्ता ने जांच करने की बात कही है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना उज्जैन के रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। जहां पर ऑटो चालक राकेश पटेल अवंतिका होटल के यहां पर सवारी लेने के लिए खड़ा हुआ था, तभी किसी बात पर विवाद होने के बाद जीआरपी के 3 जवानों ने ऑटो चालक की जमकर डंडे से पिटाई कर दी। जवानों द्वारा पिटाई इतनी बुरी तरह से की गई थी कि राकेश चिल्लाने लगा। जिसके बाद उसके परिजन भी वहां पहुंचे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राकेश की पत्नी और मां उसको बचाने में लगे हुए थे। लेकिन जीआरपी के जवानों का गुस्सा इतना अधिक था कि वह राकेश को पीटते रहे।

एसपी ने कही यह बात

इस पूरे मामले में रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता का कहना है कि ऑटो चालक शराब पीकर नशे में धुत था और हंगामा कर रहा था। वह यात्रियों को परेशान कर रहा था, जिसके बाद जीआरपी को फोन करने के बाद रेलवे के तीनों जवान पहुंचे थे। वीडियो को परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button