
उज्जैन। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आज नरसिंह घाट पर सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हुए। जिन्होंने श्रमदान कर शहर को स्वच्छ बनाने की शपथ ली। नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने के लिए प्रत्येक शनिवार को स्वच्छ शनिवार कार्यक्रम के तहत सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया जाता है।
इसी के चलते आज नरसिंह घाट पर हुए सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम में एसपी सचिन शर्मा, निगम कमिश्नर रोशन सिंह, महापौर मुकेश टटवाल सहित पार्षद गण और स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता उत्साह के साथ शामिल हुए।
एसपी-कलेक्टर ने कचरा उठाया
एसपी-कलेक्टर ने हाथों में झाड़ू थाम कर शिप्रा के नरसिंह घाट क्षेत्र में साफ-सफाई कर कचरा उठाया। इस मौके पर सभी ने उज्जैन को स्वच्छता अभियान में नंबर वन बनाने की शपथ ली।
#उज्जैन : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आज नरसिंह घाट पर सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया। #एसपी और आयुक्त ने थामी झाड़ू, जनप्रतिनिधि और नागरिक हुए शामिल।#Ujjain @SwachSurvekshan @collectorUJN @ujjain_sp #SwachhSurvekshan2023Ujjain @ujjainumc#SwachhSurvekshan2023MadhyaPradesh… pic.twitter.com/y9IPf8VoiA
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 13, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)