इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने महाकाल लोक का निरीक्षण किया, बोले- मामले की जांच होगी; कांग्रेस विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

उज्जैन। उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज उज्जैन पहुंचकर महाकाल लोक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियां वापस लगाई जाएंगी और मामले की जांच कराई जाएगी। इधर, कांग्रेस विधायक महेश परमार ने महाकाल लोक के निर्माण में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

सभी मूर्तियों की एक बार फिर जांच कराई जाएगी

रविवार को चली तेज हवा और आंधी की वजह से महाकाल लोक में लगी सप्त ऋषियों की आधा दर्जन मूर्तियां गिरकर क्षतिग्रस्त हो गईं। इधर, मामले की गंभीरता से देखते हुए आज जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा दोपहर को उज्जैन पहुंचे और सीधे महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने महाकाल लोक का भ्रमण कर कल हुए नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, निगमायुक्त रोशन सिंह, एसपी सचिन शर्मा और मंदिर प्रशासक संदीप सोनी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि महाकाल लोक में क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियों को संबंधित ठेकेदार द्वारा फिर से लगाई जाएंगी। वहीं, सभी मूर्तियों की एक बार फिर से जांच कराई जाएगी। यदि कोई समस्या हुई तो उसे हल किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने इस मामले की जांच कराने की बात करते हुए कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है, लेकिन कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है जो कि गलत है।

कांग्रेस विधायक ने करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

इधर इस मामले को लेकर कांग्रेस भी मुखर हो गई है। आज दोपहर को कांग्रेसी नेताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव किया। वहीं, तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने पत्रकार वार्ता लेकर महाकाल लोक के निर्माण में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में तत्कालीन दोषी अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। परमार ने बताया कि उनके द्वारा भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में उठाकर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन राजनीतिक प्रभाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- आंधी-तूफान से महाकाल लोक में मूर्तियां हुईं क्षतिग्रस्त, सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- तेज हवाओं से महाकाल लोक की मूर्तियां गिरीं, बाल-बाल बचे श्रद्धालु; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button