
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों और स्टेशनों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुछ जेवरात और मोबाइल जप्त किया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, पकड़े गए बदमाश के खिलाफ रतलाम में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है।
क्या है पूरा मामला
जीआरपी थाना प्रभारी आर बी कुशवाहा ने बताया कि, रानी नांदेड़कर नामक महिला अपने परिवार के साथ जयपुर चेन्नई ट्रेन से महाकाल दर्शन करने उज्जैन आई थी और रात को स्टेशन परिसर में सो गई थी। इस दौरान कोई अज्ञात बदमाश महिला का पर्स चुरा ले गया, जिसमें सोने के आभूषण के अलावा एक मोबाइल भी था। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश करते हुए रतलाम से संदीप कहार नामक युवक को हिरासत में लिया।
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
आरोपी ने पूछताछ में महिला का पर्स चुराना कबूल किया। इसके बाद उसके घर से एक मंगलसूत्र और एक अंगूठी के अलावा एक महंगा मोबाइल भी जप्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि, पकड़े गए बदमाश के खिलाफ रतलाम में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वो ट्रेन और स्टेशन परिसर में चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
#उज्जैन : ट्रेनों और स्टेशनों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार। जेवरात और मोबाइल जब्त। देखें #VIDEO @MPPoliceDeptt @CommissionerUJN @ujjain_sp#UjjainPolice #MPNews #PeoplesUpdate #Ujjain pic.twitter.com/1ryBe1MTqK
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) July 12, 2023