इंदौरमध्य प्रदेश

Ujjain : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को 23 से 27 मई तक नहीं मिलेगा प्रवेश, जानिए क्या है वजह

उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आगामी 23 से 27 मई तक श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा। इन पांच दिनों में श्रद्धालुओं को गर्भगृह के बाहर से ही बाबा महाकाल के दर्शन करने पड़ेंगे। 29 मई को राष्ट्रपति के आगमन के चलते मंदिर में साफ-सफाई के कार्यों की वजह से गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

पांच दिनों तक चलेगी साफ-सफाई

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के उज्जैन आगमन के चलते मंदिर में लगी चांदी की नक्काशियों में साफ-सफाई और पॉलिश के कार्यों चलेंगे। मंदिर में 23 से 27 मई तक गर्भगृह की रजत मंडित दीवारों, द्वार, रूद्र यंत्र, चांदी द्वार व सभा मण्डप के चांदी द्वार की सफाई एवं पॉलिश के कार्य होंगे। रोजाना सुबह 11 से शाम 5 बजे तक साफ सफाई की जाएगी।

श्रद्धालुओं को ऐसे मिलेंगे दर्शन

श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। लेकिन, दर्शनार्थियों को नंदी मण्डपम् के पीछे गणपति मण्डपम् के बैरिकेट्स से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन लाभ ले सकेंगे। मंदिर समिति द्वारा मंगलवार से शुक्रवार तक भीड़ की स्थिति को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के दोपहर 1 से 4 बजे तक गर्भगृह में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। सफाई कार्य होने से यह व्यवस्था बंद रहेगी।

राष्ट्रपति करेंगे महाकाल के दर्शन

श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को आ रहे हैं। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए मंदिर में विशेष तैयारी चल रही है। इस जगहों पर रंग-रौगन के साथ ही बोर्ड भी बदले जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button