
भोपाल। मध्य प्रदेश में तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को शनिवार को बड़ी राहत मिली जब दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्मी से परेशान जनजीवन को थोड़ी राहत मिली।
कई जिलों में गिरे ओले
भोपाल में करीब शाम 6:20 बजे तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। अरेरा कॉलोनी में तेज हवाओं की वजह से पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गईं। अशोकनगर, श्योपुर और नैनपुर में ओलावृष्टि हुई जबकि जबलपुर, ग्वालियर और सिवनी सहित कई जिलों में झमाझम बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया। टीकमगढ़ में तो दोपहर के समय ही अंधेरा छा गया और उसके बाद बारिश शुरू हुई।
36 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के 36 से अधिक जिलों में बारिश, तेज आंधी और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट आगामी 6 मई तक प्रभावी रहेगा। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का यही रूप बना रह सकता है। विशेष रूप से, ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए चेतावनी दी गई है जहां तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।
आकाशीय बिजली से खतरे की आशंका
मौसम विभाग ने चेताया है कि बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। भिंड, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, मुरैना, दतिया, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, शहडोल, सिंगरौली, सागर, विदिशा, दमोह, जबलपुर और सीधी समेत कई जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका है। इन इलाकों के लोगों से अपील की गई है कि बारिश और आंधी के दौरान खुले में ना रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी ने बहुमत से मारी बाजी, एंथनी अल्बनीज दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री