इंदौरमध्य प्रदेश

सिंधिया के बेटे महानआर्यमन बने MPCA के आजीवन सदस्य, कई दिनों से पेंडिंग था आवेदन, जानें किस आधार पर मिली जगह

Sports Desk. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया (27) को मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (MPCA) में आजीवन सदस्य बनाया गया है। इस साल अप्रैल में ग्वालियर के संभागीय क्रिकेट संगठन के उपाध्यक्ष बनाए गए महानआर्यमन, एमपीसीए में खासा रसूख रखने वाले पूर्व ग्वालियर राजवंश की तीसरी पीढ़ी के नुमाइंदे हैं। एजीएम में घोषणा के बाद वह औपचारिक तौर एमपीसीए का हिस्सा बन गए हैं।

शीर्ष पदों पर रह चुके हैं पिता और दादा

महानआर्यमन से पहले उनके दिवंगत दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपीसीए के शीर्ष पदों पर रह चुके हैं। एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने इंदौर में  MPCA की वार्षिक साधारण सभा (AGM) के बाद बताया कि एजीएम से पहले नियमित प्रक्रिया के तौर पर एमपीसीए में 6 सदस्यों को शामिल किया गया। इनमें महानआर्यमन सिंधिया भी शामिल हैं। अभिलाष खांडेकर ने बताया कि एमपीसीए की सदस्यता के लिए अन्य लोगों के अलावा केंद्रीय मंत्री के बेटे का आवेदन भी पिछले कई दिनों से लंबित था।

सिंधिया ने बताई, कैसे हुई नियुक्ति

एमपीसीए की होलकर स्टेडियम में आयोजित एजीएम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सदस्य के तौर पर शामिल हुए। महानआर्यमन की सदस्यता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बेटे के नाम लिए बिना कहा- जिन लोगों में खेल-कूद और क्रिकेट के प्रति रुचि है, हमें ऐसे सभी लोगों को MPCA से जोड़कर संगठन को आगे ले जाना है। एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया कि महानआर्यमन ग्वालियर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। वे संभाग में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पिछले 6-7 साल से काम कर रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि हमने एमपीसीए मैनेजमेंट से निवेदन किया है कि सभी नए-पुराने सदस्य, जो खेल के विकास में पूर्ण रूप से योगदान करना चाहते हैं, उनका इस क्षेत्र में पूरा इस्तेमाल होना चाहिए।

सिंधिया को इस वजह से छोड़ना पड़ा था पद

जनवरी 2017 में लोढ़ा समिति की सिफारिशों के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया और संजय जगदाले जैसे सीनियर क्रिकेट प्रशासकों को MPCA के अहम ओहदे छोड़ने पड़े थे। उस समय दोनों को इस संगठन की मैनेजमेंट कमेटी के अलग-अलग पदों पर 9 साल से अधिक का समय हो चुका था। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक इतने समय तक रहने के कारण वे इस संगठन में पद संभालने के लिए अपात्र हो गए थे।

MPCA कार्यकारिणी को बढ़ाया गया

एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया कि एजीएम में एसोसिएशन की निवर्तमान कार्यकारिणी को 3 साल के एक और कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुना गया। उन्होंने कहा- एमपीएस एक छोटा-सा परिवार है। इसमें चुनाव होने से गुटीय राजनीति हावी हो जाती है और क्रिकेट से ध्यान हट जाता है। एमपीसीए की कार्यकारिणी में अध्यक्ष खांडेकर के अलावा जो लोग अपने पदों पर बरकरार हैं, उनमें उपाध्यक्ष रमणीक सिंह सलूजा, मानद सचिव संजीव राव, मानद कोषाध्यक्ष पवन कुमार जैन और मानद संयुक्त सचिव सिद्धयानी पाटनी शामिल हैं।

पीटी उषा ने रचा इतिहास, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष बनीं

 

संबंधित खबरें...

Back to top button