
सिक्किम। देश के उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि, हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर पूर्वी सिक्किम में एक ऑपरेशनल ड्यूटी के समय शहीद हो गए। हालांकि, उनकी मौत कैसे हुई अभी इसकी जानकारी समाने नहीं आ पाई है।
General Manoj Pande #COAS & All Ranks of #IndianArmy express deepest condolences on the sad demise of Havildar S Maity & Naik Parve Kishore in the line of duty in #EastSikkim. #IndianArmy stands firm with the bereaved families. https://t.co/i6MkxzATSA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) August 8, 2023
वाहन चलाने के दौरान हुई मौत
भारतीय सेना ने दोनों जवानों की मौत पर दुख व्यक्त करने के साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने ट्वीट कर कहा, ‘हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर ने पूर्वी सिक्किम में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन चलाते समय अपनी जान गंवा दी।’
पुंछ में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर
सेना देश की सीमाओं और अन्य संवेदनशील जगहों पर तैनात रहती है और भारत को दुश्मनों से बचाने का काम करती है। कश्मीर में भी बीते दिनों पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना के टैंट पर फायरिंग, 3 जवान शहीद
कुलगाम जिले में शुक्रवार शाम को हुए एनकाउंटर में सेना के 3 जवान घायल हो गए थे, जिन्होंने श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारियों के मुताबिक, कुलगाम के हलान जंगल में आतंकियों ने सेना के टैंट पर फायरिंग की थी। जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। दोनों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सेना के 3 जवान घायल हो गए। हमले के बाद आतंकी कुछ हथियार लेकर भाग गए।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को तलाशने के लिए ड्रोन भी लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि हमला पीर पंजाल रेंज से घुसपैठ करके आए 3 आतंकियों ने किया था।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल 3 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी