
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में आज सुबह एक महिला की सिर कुचलकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये घटना कुमावतपुरा क्षेत्र की है। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक अफसर जांच में जुटे हैं। बता दें कि शहर में ये दो दिन में दूसरी घटना है, जब किसी महिला की हत्या इतनी बेहरहमी से हुई है।
महिला के सिर को पत्थरों से कुचला गया
जानकारी के मुताबिक, रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुमावतपुरा में अज्ञात बदमाशों ने एक 35 वर्षीय महिला की सिर कुचलकर बेहरहमी से हत्या कर दी गई है। महिला के सिर को पत्थरों से कुचला गया है। लोगों ने महिला का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच पड़ताल में मृतक महिला का नाम उमा उर्फ राधा पति छोटेलाल सामने आया है। महिला की हत्या किसने और किस वजह से की है ये साफ नहीं हो पाया है।
जांच में जुटी पुलिस
वारदात की जानकारी मिलते ही टीआई प्रीतमसिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है। वहीं मंगलवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई
दो दिन पहले एरोड्रम क्षेत्र में हुई थी महिला की हत्या
इससे पहले दो दिन ही इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला विद्या पैलेस कॉलोनी में टिफिन सेंटर चलाती थी, जो कुछ दिन पहले ही यहां पर रहने के लिए आई थी। जहां महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया। इसकी कहानी अनैतिक गतिविधियों के आसपास घूम रही है।
ये भी पढ़ें: Indore News : महिला की गला रेतकर हत्या, टिफिन सेंटर चलाती थी मृतिका; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस