बॉलीवुड

ICU में भर्ती हैं सायरा बानो, शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर बढ़ने से सांस लेने में दिक्कत

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा और दिवंगत दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो पिछले कुछ समय से बीमार हैं। तबियत काफी बिगड़ने की वजह से उन्हें तीन दिन पहले मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल के बढ़ने की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सायरा बानो इस समज आईसीयू में है।

सायरा बानो की बिगड़ी तबीयत

सायरा बानो दिलीप साहब के जाने के बाद से किसी से नहीं मिलती हैं। परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि उनकी इस तबीयत की वजह दिलीप कुमार का चले जाना है। दिलीप साहब के चले जाने के बाद से ही सायरा बानों की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में 7 जुलाई को निधन हो गया था। राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार को अंतिम विदाई दी गई थी।

17 साल की उम्र में रखा बॉलीवुड में कदम

सायरा बानो अपनी खूबसूरती और अभिनय प्रतिभा से सभी का दिल जीतने में सफल रही हैं। स्कूल से ही उन्हें अभिनय से लगाव था और उन्हें वहां अभिनय के लिए कई पदक मिले थे। 17 साल की उम्र में ही सायरा बानो ने बॉलीवुड में कदम रख दिया। उन्होंने 1961 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘जंगली’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए सायरा को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया था।

1966 में हुई थी दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी

इसके बाद साल 1968 में आई फिल्म ‘पड़ोसन’ से उन्हें एक अलग पहचान मिली। 60 और 70 के दशक में सायरा बानो एक सफल अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में जगह बना चुकी थीं। 12 साल की उम्र से ही सायरा, दिलीप कुमार को बेहद पसंद करती थीं। जब ये चाहत दिलीप कुमार के सामने आई तब उनकी उम्र 44 साल थी और सायरा उस वक्त सिर्फ 22 साल की थी। उम्र के फर्क के चलते भी दिलीप इस रिश्ते से कतरा रहे थे लेकिन वह ये बात जान चुके थे कि सायरा उनसे बहुत प्यार करती हैं। 1966 में दिलीप कुमार और सायरा बानो ने अपनी मोहब्बत का एलान कर दिया और शादी कर ली। दिलीप कुमार पर वैसे तो देश-विदेश की कई लड़कियां जान छिड़कती थीं, लेकिन उन्हें सायरा बानो पसंद आईं।

संबंधित खबरें...

Back to top button