
उज्जैन। कई टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुकीं मशहूर एक्ट्रेस सिमरन खन्ना बुधवार सुबह बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर और पूजा-अर्चना की। सिमरन भस्म आरती में भी शामिल हुईं। इस दौरान वह साधारण वेशभूषा में नजर आईं। इसके बाद सिमरन ने गर्भ गृह में जाकर बाबा महाकाल का अभिषेक किया।
टीवी एक्ट्रेस #सिमरन_खन्ना बुधवार को #उज्जैन के #महाकाल मंदिर पहुंचीं और भस्म आरती में शामिल हुईं। भस्म आरती को लेकर कहा- महाकाल के दर्शन कर अलग अनुभूति हुई। ऐसा अनुभव विश्व में कहीं नहीं मिल सकता।@iamSimrankhanna #TVActress #Mahakal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/uwXz5ww3TQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 8, 2023
महाकाल के दर्शन कर अलग अनुभूति हुई : सिमरन
भस्म आरती के बाद सिमरान खन्ना ने कहा कि महाकाल के दर्शन कर अलग अनुभूति हुई। ऐसा अनुभव विश्व में कहीं नहीं मिल सकता। मैं धन्य हो गई। मीडिया से चर्चा करते हुए सिमरन ने कहा कि वह पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची हैं। उनका दिल खुश हो गया है। इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर के पंडित, पुजारियों से लेकर सभी लोगों की तारीफ भी की।