इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

झाबुआ में LPG गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, एक के बाद एक हुए ब्लास्ट से लगी भीषण आग, बदनावर-झाबुआ स्टेट हाईवे बंद

झाबुआ। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद ट्रक में रखे सिलेंडर एक-एक करके ब्लास्ट होने लगे। इससे भयानक लपटों के साथ ट्रक में आग लग गई। इस दुर्घटना की वजह से स्टेट हाइवे क्रमांक 39 ठप हो गया है। वहीं मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। यह मामला पेटलावद थाना क्षेत्र के सारंगी चौकी का है।

सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक, बदनावर-झाबुआ स्टेट हाईवे पर सारंगी चौकी के समीप ग्राम महूडा में बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 के आसपास एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद तुरंत आग लग गई है। वहीं ट्रक में रखी एलपीजी के सिलेंडर लगातर ब्लास्ट होने लगे। इस घटना से आस-पास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

गांव खाली कराए गए

दुर्घटना के बाद बदनावर झाबुआ स्टेट हाइवे क्रमांक 39 को बंद कर दिया गया। वहीं सावधानी बरतते हुए आसपास के एक किलोमीटर के गांव खाली कराए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पेटलावद फायर ब्रिगेड व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। इस बड़े हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी के जिंदा जलने की आशंका है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : दोस्त का बदला लेने के लिए बनाई फर्जी आईडी, आश्रम को बदनाम करने वाला शख्स गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button