ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, भावुक हुए परिजन, राज्यपाल बोले- पुलिस समाज का अभिन्न अंग है

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस स्मृति दिवस पर लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। देश और प्रदेश के सभी शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शहीद जवानों की तस्वीरें लेकर पहुंचे परिजन भावुक हो गए। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, DGP सुधीर सक्‍सेना, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा आदि मौजूद रहे।

परेड में कई टुकड़ियां हुई शामिल

पाल-बेयरर पार्टी द्वारा सम्मान सूची को स्मारक कोष में स्थापित किया गया और शहीद स्मारक को सलामी दी गई। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आयोजित परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शियाज केएम ने किया। परेड में जिला बल की महिला प्‍लाटून, विशेष सशस्‍त्र बल की पुरुष प्‍लाटून, जिला पुलिस बल की पुरुष प्‍लाटून, होमगार्ड प्‍लाटून, पाल बेयरर, कलर पार्टी, पुलिस बैंड प्‍लाटून, अश्‍वरोही दल और श्वान दल की टुकड़ियां शामिल थी। अंत में राज्‍यपाल महोदय एवं वरिष्‍ठ अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों से मुलाकत भी की।


पुलिस समाज का अभिन्न अंग है : पटेल

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शहीदों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि मैं, प्रदेश की जनता, पुलिस प्रशासन और सम्पूर्ण समाज आपके साथ है। समाज में शांति सद्भाव और भाईचारे के वातावरण को मजबूत रखने से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्व एवं राष्ट्र द्रोही ताकतों का पूरी कठोरता के साथ दमन करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। कभी किसी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं हो।

राज्यपाल ने पुलिस बल का आव्हान किया कि अपने अमर शहीद साथियों की शहादत से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। पुलिस समाज का अभिन्न अंग है। उसकी सक्रिय भागीदारी के साथ ही विकास की सोच फलीभूत हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस की उपलब्धियां सराहनीय है।

डीजीपी ने शहीदों को किया नमन

पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस देश की अंखडता को चिरस्मरणीय बनाने का दिन है। अमर शहीदों का ‘देशभक्ति-जनसेवा’ के लिए प्राणोत्‍सर्ग सदैव हमारे कर्तव्‍यपथ को अलोकित करता रहेगा। सभीजन के सुखी एवं समृद्ध जीवन के लिए शांति और सुदृढ़ कानून व्‍यवस्‍था अनिवार्य है। शांति तथा सुदृढ़ कानून व्‍यवस्‍था ही विकास की नींव होते हैं। सक्‍सेना ने सभी को आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि हम भविष्‍य में भी इसी सक्षम निष्‍ठा से हम सेवाएं देते रहेंगे। उन्‍होनें कहा कि मध्‍यप्रदेश में पुलिस जवानों और अधिकारियों की लगातार कठिन ड्यूटी को देखते हुए उनके परिजनों की सुख-सुविधाओं और कल्‍याण के प्रति विभाग का पूरा ध्‍यान है।

ये भी पढ़ें- पुलिस स्मृति दिवस 21 को, शहीद जवानों को किया जाएगा याद, आज लाल परेड मैदान में हुई फुलड्रेस रिहर्सल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button